Ads Right Header

Buy template blogger

Rahul Bhatnagar Wiki in Hindi | Rahul Bhatnagar Bio

                            Rahul Bhatnagar Bio in Hindi

हेल्लो दोस्तों ! तो कैसे हैं आप सब लोग ,उम्मीद है अच्छे ही होंगे तो दोस्तों  आज  वही आदमी सफल होता है जिसके पास टैलेंट है ,भीड़ से भिन्न होने के लिए हमें कुछ अलग करना पड़ता है ,हम भीड़ में खड़े खड़े खुद को भीड़ से अलग नही क्र सकते हैं ,इसके लिए हमें बहुत कठीन परिश्रम्म करने पड़ते हैं
बहुत सारी कठिनाइयों को झेलना पड़ता है ,तो दोस्तों कुछ ऐसा ही कर गुजर चुके ऐसे शख्श के बारे में हम आज बात करेंगे |
आज  हम बात करेंगे राहुल भटनागर जी के बारे में | जिन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर बहुत सी कठिनाइयों  को झेलते हुए आज एक  मिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी| तो चलिए शुरू करते हैं Rahul Bhatnagar wiki in hindi

तो सबसे पहले आइये जानते हैं की  कौन है राहुल भट्नागर-

Who is Rahul Bhatnagar(राहुल भटनागर कौन है ?)-

तो यदि आप नही जानते की राहुल भटनागर कौन हैं | तो आइये हम आपको बाते है की कौन है राहुल भटनागर ,
राहुल भट्नागर जी  एक सफल उद्दमी , युवायों को अपने प्रेरणापूर्ण वाक्यों से प्रेरित करने वाले व्यकित्व हैं |

राहुल जी आज  50 से भी ज्यादा स्थानों पर 150 से भी ज्यादा सेमिनार दे चुके है | वो अपनी मार्केटिंग स्किल और प्रेरणापूर्ण वाक्यों के ज़रिये 30,000से भी ज्यादा लोगों को प्रेरित कर चुके हैं |

और बहुत सारी कंपनियों के मार्केटिंग नीतियों में बदलाव कर उनके आय में j curve  लाया है | और आज उनका अपना एक youtube channel भी है जिसमे वो आज कल के छात्रो को भी मोटीवेट करने के लिe  वीडियोस डालते रहते हैं |

राहुल जी का सबसे पसंदीदा शौक पब्लिक स्पीकिंग हैं |

Rahul Bhatnaagar Early Life And Career ( राहुल भटनागर जी का प्रारंभिक जीवन एवं करियर  )- 

 राहुल भटनागर जी का जन्म उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था |  इनके एक भाई हैं जिनका नाम सौरभ भटनागर हैं |
इनकी प्रारंभिक शिक्षा मिसौरी में स्थित St. Joseph Academy में हुई | उसके बाद देहरादून में स्थित UPES(University of Petroleum and Energy Studie )से  bsc किया | इसके बाद IIIT Pune से  MBA किया |
 MBA  कम्पलीट करने के बाद राहुल को एक अच्छी से जॉब मिल गयी थी जहाँ उनका वेतन भी अच्चा था लेकिन उन्होंने अपने सपनो को पूरा करने के लिए उसे छोड़ दिया 


सन 2010-11 में "डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री " नाम की कंपनी बनायीं जिसमे 5500 लोग काम करते हैं जो मार्केटिंग और सेल्स पर आधारित है  जिसने अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा का revenue बनाया है | जो की भारत के 19  राज्यों में फैला हुआ है |




सन 2012 में राहुल ने अपने भाई और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक स्टार्ट अप शुरू किया जिसका नाम था -USP( Uprist Service Portal Private Limited) जिसमे वो इवेंट्स organise कराते थे ,payस्कूल के बच्चों को पब्लिक स्पीकर बनने के लिए प्रेरित करते थे ,volunteers को मैनेज करते थे | 

वह एक और कंपनी के को -फाउंडर और डायरेक्टर है जिसका नाम है Geeko Computech Private Limited.,जिसकी स्थापना 2015 में हुई  जो सॉफ्टवेर अन्य उत्पादों को बनाता है ,इस स्टार्ट अप की मदद से उन्होंने लगभग 5 करोड़ रूपए कमाए |

सन 2017 में EBW (Enrichment begins Within) नाम से एक कंपनी शुरू की जिसमे वो स्टूडेंट्स और बिज़नस मेन्स को मेंटर करती है ,इसके अंतर्गत इन्होने 100 से भी ज्यादा सेमिनार आयोजित कर चुके है |

राहुल भटनागर जी ने अब तक 200 से भी अधिक ब्रांडो को इंस्पायर किया है Profession Launcher, Flying Machine, KFC, Pizza Cabin, Pepsi, Dependence Advanced, PNB, IILM, IFB आदि सहित बहुत सारे ब्रांड्स हैं |
 अपने इन सब कामों की वजह से वो yourstory,amar ujala ,dainik jaagran,business conclave ,the times of india इत्यादि में स्थान बना चुके हैं,

उनके बारे में आश्चर्यजनक तथ्य यह है की इन्होने 50 दिन में 50 अलग अलग विषयों पर सेमिनार करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है |


राहुल भटनागर जी को मिलने वाले पुरस्कार ;-


तो दोस्तों आज की यह थी हमारी पोस्ट राहुल भटनागर जी के बारे |  तो आपको कैसे लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताइयेगा | 
धन्यवाद् 





Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Atas Artikel

Ads Tengah Artikel 1

Ads Tengah Artikel 2

Ads Bawah Artikel