Ads Right Header

Buy template blogger

Dr. Vivek Bindra की जीवनी | Dr. Vivek Bindra bio,wiki,networth,salary

Dr. Vivek Bindra Biography In Hindi | Dr. Vivek Bindra Wiki

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक मोटिवेशन की फैक्ट्री है ,जिसके हर वाक्य में आदमी को एक बार सोचने को मजबूर क्र देने वाली बातें होती है ,जिसने कईयों के बिज़नेस को उचाईयों तक पंहुचा दिया है ,जी हाँ आज हम Dr Vivek Bindra biography in hindi ,life history in hindi ,wiki in hindi ,networth and salary   बारें में   बताने जा रहे हैं |

                                                  डॉ विवेक बिंद्रा की जीवनी 

any content that contributes to your goal statement accept it
Vivrk bindra Biographhy

Who is  Dr Vivek Bindra (डॉ विवेक बिंद्रा  कौन हैं );-

तो दोस्तों यदि आपको नही पता की विवेक बिंद्रा जी कौन है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की विवेक बिंद्रा जी एक महान मोटिवेशन स्पीकर ,बिज़नेस कंसल टेंट ,इंटरप्रेन्योर ,सीईओ और एक सक्सेस youtuber हैं |दोस्तों ये अपनी बातों से एक हताश व्यक्ति के भी मन में जीवन में सफल होने का उत्साह भर देते हैं | इसीलिए आज बहुत सारे बिज़नस लीडर्स भी अपना बिज़नस ग्रो करने के लिए इनसे टिप्स लेने आता हैं | सोशल मीडिया पर इनके लाखों फोल्लोवेर्स हैं | youtube पर इनके 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं  | ये ऐसे व्यक्ति है जो किसी भी व्यक्ति को उसके काम को लेकर जबरदस्त उत्साह भर देते हैं | | ये बिज़नेस मेन्स के लिए एक leader funnel प्रोग्राम चलते हैं जिसमे वो लोगों की बिज़नस रिलेटेड प्रोब्लेम्स को सुनते हैं और उनका सलूशन बताते हैं जिसके कारण आज बहुत सारे लोग अपने बिज़नेस में सफलता की सीडीयां चढ़ रहे हैं | ये सब पाना उनके लिए भी आसान नही था उन्होंने भी जिंदगी में बहुत सारे संघर्ष किये हैं तब कहीं जाकर आज इस मुकाम को हासिल किया है तो आइये जानते हैं Dr vivek Bindra Earlier life (डॉ विवेक बिंद्रा के प्रारंभिक जीवन के बारे में )-

_Dr Vivek Bindra Earlier Life (डॉ विवेक बिंद्रा जी का प्रारंभिक जीवन );-

डॉ विवेक बिंद्रा जी का जन्म 5 अप्रैल 1978 को दिल्ली के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था | जब ये मात्र ढाई साल के थे तभी इनके पिताजी का देहांत हो गया तथा इनकी माता जी ने दूसरी शादी कर ली |इससे हम समझ सकते हैं की इनका जीवन कितना कठिनाइयों से भरा रहा | पिताजी के निधन के बाद ये अपनी बुआ और चाचा जी के घर पर रहते थे |

Dr Vivek Bindra Education (डॉ विवेक बिंद्रा जी की शिक्षा ):-


बिंद्रा जी की प्रारंभिक शिक्षा आम बच्चों की तरह नार्मल स्कूल से पूर्ण हुई | तथा बिंद्रा जी ने अपना ग्रेजुएशन 1999-2001 में Xavier College नई दिल्ली से BBA की डिग्री प्राप्त कर की |  उसके बाद नॉएडा में स्थित Amity Business College से 2001-2005 में अपनी MBAकी डिग्री को कम्पलीट किया | चूंकि इनके पास बहुत पैसे नही थे इसीलिए इन्होने अपनी पढाई एजुकेशन लोन लेकर की | पढाई के दौरान इनकी मुलाकात कुछ स्प्रितुअल मेंटर्स से हुई जिन्होंने इनको श्रीमदभगवत गीता का अध्यन करने को कहा | इन्होने इस पवित्र पुस्तक से सारा ज्ञान निचोड़ लिया जिसका परिणाम आज आप्क्के सामने है |

ये अपनने लघभग सारे वीडियोस में इस पवित्र पुस्तक का अध्यन करने के लिये जरूर कहते है क्यूंकि हामरी जिंदगी की सारी परेशानियों का हल इस पवित्र पुस्तक में समाहित है  | वो कहते हैं की यह कोई धार्मिक किताब नही है इसको सभी धर्मों लोग अध्यन क्र सकते है   |वो कहते हैं की द्रोणाचार्य ने तो अर्जुन को भी बचपन में ही एक कुशल धनुधार्री बना दिया था लेकिन जब युद्ध की बारी आई तो वह उनकी इच्छाशक्ति को श्री कृष्णा जी ने जगाया| उसी   प्रकार श्री मदभगवत गीता हमारी इच्छाशक्ति को प्रबल बनाती है |

 मास्टर्स डिग्री कम्पलीट करने के बाद बिंद्रा जी एक बिज़नस कंसलटेंट और बिज़नस कोच बन गया और स्टार्ट अप्स को पुश उप देने का काम करने लगे | इस क्षेत्र में लगभग 10 साल काम करने के बाद इन्होने बहुत कुछ सीखा और अपनी स्किल को और भी शार्प किया |

 इन्होने अपनी  इस  काम को आगे बढाने के लिए तथा और अधिक लोगो तक पहुचने के लिए बिंद्रा जे ने 2013 में youtube पर अपना एक channel बनाया  तथा इस channel पर स्टूडेंट्स को मोटीवेट करने के लिए और बिज़नसमेन्स को बिज़नस  ग्रो करने से रिलेटेड विडियो अपलोड करने लगे | चूंकि इस दौरान वो अपने सभी वीडियोस इंग्लिश में ही बनाते थे इसलिए इनके channel की ग्रोथ बहुत ज्यादा न हुई तथा यह सिलशिला 201६ तक चला उसके बाद जब इन्हें पूरी तरह समझ में आ गया की बिना हिंदी कंटेंट के ये बहुत ज्यादा इंडिया में ग्रो नही क्र सकते तब इन्होने हिंदी में वीडियोस बनाने शुरू किये  जिससे इनके channel में आश्चर्यजनक ग्रोथ देखने को मिला और देखते ही देखते इनकी वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी |और कुछ समय बाद ये दुनिया के सबसे बड़े बिज़नस कंसलटेंट channel के मालिक बन गये |


बिंद्रा जी ने छोटे छोटे व्यापारियों तथा नए बिज़नस मेन्स को प्रशिक्षित करने के लिए Business Funnel Training Programme की शुरुआत की | इन्होने अपने इस प्रोग्राम के जरिये बहुत सारे व्यापारियों के बिज़नस को बहुत ग्रो करवाया | इनका यह प्रोग्राम पेड होता है यानी आपको इसे ज्वाइन करने के लिए पैसे देने पड़ते है और इनके इस प्रोग्राम की फीस 1.5 laakh रूपये है जिसमे वो  अपने 15 साल के अनुभव के जरिये आपको आपके बिज़नस को ग्रो करने में मदद करते है तथा आपकी इच्छा शक्ति को प्रबल बनाते है |

Income of Dr Vivek Bindra (विवेक बिंद्रा जी की आय ):-

अभी तक उनकी आय  के बारे में कोई फिक्स जानकारी नहीं है लेकिन उनके youtube channel की इनकम का अंदाजा हम लगा सकते है | हाल ही में उनके channel पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो चुके जिससे हम कह सकते है की उनकी केवल youtube से ही दस से पंद्रह लाख तक होगी| यह उन्हें केवल youtube यौतुबे से मिलने वाली इनकम है इसके आलावा वो अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम से भी कमाते   हैं |बिंद्रा जी ने हाल ही में BADA BUSINESS नाम से एक स्टार्ट उप की शुरुआत की जिसमे वो बिज़नस की ग्रोथ और बिज़नस के बारे में सब कुछ बताते हैं |


Dr Vivek Bindra Awards and Achievements (डॉ विवेक बिंद्रा जी को मिलने वाले पुरस्कार और उपलब्धियां ):-

  • Best Corporate Trainer :Maruti Suzuki
  • Training for the largest of HR Professionals Under One Roof : Golden Book of worlds
  • Best CEO Coach in India – TIMES OF INDIA – Speaking tree (February 2017)
  • Best Leadership Trainer in Asia – Marshal Goldsmith @ World HRD Congress, Mumbai (February 2017)
  • Think Tank of CORPORATE ASIA – World Leadership Fedration, Dubai (February 2017)
  • Best Motivational Speaker- Maruti Suzuki India Ltd(May 2015)
  • Excellence Award- Secrets of Success – Rotary Club of Delhi Mid Town (June 2014)
  • Leadership Award- DLF Industries Association
  • Most Inspirational Keytone Speaker- Idian Institute of Technology, IIT- Roorkee 
  • The Game Changers of India -The Economics Times (2019) 

 तो दोस्तों यह थी डॉ विवेक बिंद्रा की जीवनी  आशा करते हैं की आपको यह पसंद आई होगी | यदि इस पोस्ट के बारे में आपके पास कुछ सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए |
धन्यवाद् 


Previous article
Next article

1 Comments

Ads Atas Artikel

Ads Tengah Artikel 1

Ads Tengah Artikel 2

Ads Bawah Artikel