Ads Right Header

Buy template blogger

Biography of Carryminati|Carryminati ,Ajey Nagar Biography in hindi

Carryminati Biography In Hindi|Biography of Ajey Nagar


हेल्लो दोस्तों ! तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद है बढ़िया ही होंगे | तो दोस्तों youtube के सबसे popular roaster Carryminati के बारे में जानते ही होंगे, | तो दोस्तों आज वे जो कुछ भी है वो इतनी आशानी से नही पाया | इसके पीछे उनकी निरंतर काम करने की इच्छाशक्ति और मेहनत की वजह से हैं.| तो आज हम carryminati ki biography के बारे में बात करेंगे. इसमें हम carryminati success story ,age ,height ,net worth,hair color,eye color ,girlfriend.    के  बारे में बात करेंगे |
Carryminati


Carryminati wiki/bio


  •  Real name  -Ajey Nagar
  • Parents         - Not known
  • Siblings        - One elder brother
  • School    -Delhi Public School ,Faridabad
  • College /University ---Did not attend
  • Height   ---   Approximately 5'5"
  • Weight   ---Approximately 60 kg
  • Marital Status--- unmarried
  • Girlfriend  ---Not known
  • Profession  ---Youtuber,Gamer

Ajey Nagar(Carryminati) के जीवन के बारे में-

Carryminati यानी अजय नागर का जन्म का जन्म 12 june 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था | उनके पिताजी काफी सरल स्वभाव के थे | यानी वो अजेय को वह सब कुछ करने देते थे जो उसे पसंद था लेकिन वह सेहत के विषय को लेकर बहुत कठोर थे |  यानी बचपन से ही उन्हें अपने शौक की चीज़ करने की आज़ादी थी यानी उनके माता -पिता ही उसकी आज की सफलता के सूत्रधार थे.|

Carryminati(Ajey Nagar ) की प्रारंभिक शिक्षा(Earlier Education Of Carry)-

Carryminati (Ajey Nagar) की प्रारभिक शिक्षा फरीदाबाद के ही Delhi Public School (DPS) में हुई | उनकी पढाई में ज्यादा रुचि नही थी | उसका मन हमेशा इधर उधर की चीज़ो में लगा रहता था.| carry को खेलने में ज्यादा मजा आता था जो की एक बच्चे के रूप में स्वाभाविक था उनका सबसे प्रिय खेल फूटबाल था |जब  वो मात्र 9 साल के थे तब वो youtube से परिचित हुए और उस समय youtube भी काफी पोपुलर  हो रहा था | और यहीं से ही उन्होंने अपने पैशन को खोज निकाला जो की आज समय के समय में बहुत ही कठिन है | Carry आज के समय में लोगों के लिए एक मिशाल हैं की जितनी जल्दी आप अपने पैशन को खोज निकालेंगे आपकी सफलता के द्वार उतनी जल्दी खुल जायेंगे | 

Carry Youtube Journey :-

जैसे की carry मात्र 9 साल की उम्र में ही youtube परिचित हो चुके थे ,उस समय internet भी इंडिया में तेजी से पैर पसार रहा था जिसके साथ कंप्यूटर भी इंडिया के मार्केट में तेजी से  चल रहा था जिससे उस समय लोग computer tips व फूटबाल से रिलेटेड वीडियोस बनाते थे क्यूंकि लोगो को उस समय कंप्यूटर का बारे में ज्यादा ज्ञान नही था और फुटबॉल हमारे देश में पोपुलर हो रहा था | छोटे carry भी यही सोचा और उसने youtube पर अपना पहला  channel बनाया जिसका नाम रखा Steal Th Fearzz | जिस पर वो फूटबाल टिप्स और tutorials से रिलेटेड वीडियोस डालते थे लेकिन उस समय इनके वीडियोस पर ज्यादा व्यूज नही आते थे क्यूंकि वो उस समय उतना mature नही थे और उस समय बहुत सारे लोग भी इसी टॉपिक पर वीडियोस बनाते थे ..अतः वीडियोस पर व्यूज न आने के कारण इन्होने इस channel को छोड़ दिया |

 कुछ समय के लिए इन्होने youtube में कैरियर बनाए का विचार छोड़ दिया लेकिन वो अपनी इस ज्वलंत इच्छाशक्तिको ज्यादा दिन नही दबा सके 6 साल बाद यानी 15 वर्ष की उम्र में दोबारा ADDICTED A1 नाम का एक गेमिंग channel बनाया जिस पर वो ऋतिक रोशन और संनी देओल की mimicry करते थे लेकिन इनका यह channel भी बहुत ज्यादा दिन नही चल सका और इन्होने इस channel से भी अपना पीछा छुड़ा लिया |

फिर कुछ दिनों बाद इन्होने अपना third channel बनाया जिसका नाम Carrydeol रखा जिस पर इन्होने roasting videos डालनी शुरू कर दी जिसका आईडिया उन्हें विदेसी channel leafyishere को देख कर आया था और इस channel पर जम कर मेहनत की और निरंतर वीडियोस डालते गये और कुछ ही दिनों में 150+ वीडियोस अपलोड कर दी और 1500+सब्सक्राइबर नही गेन कर लिए |इनके लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब इन्होने MAKING MONEY WITH BB KI VINES video को बनाया जिसमे इन्होने  bb का roast किया था यह विडियो काफी वायरल हो गया उस समय भुवन बम यानी bb ki vines की फेन बोन्डिंग बहुत मजबूत थी जिसकी वजह से carry को काफी विरोध का सामना करना पडा बाद में bb ने जब खुद आकर उनका सपोर्ट किया तब जाकर विरोध थमा|

 यही से carry की लाइफ धीरे धीरे बदलने लगी और उसके channel और वीडियोस को लोग पसंद करने लगे और बाद में carry ने अपने channel का नाम carrydeol से बदलकर carryminati रख लिया | इसके बाद उन्होंने अपने इस पैशन को profession  बना लिया | carry को अपने youtube career में भी कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिला | एक बार इनके channel पर तो 3 कॉपीराइट स्ट्राइक्स भी आ गयीं थी लेकिन carry के फेन बोन्डिंग की वजह से वह हट गयी |
 2017 में carryminati ने 1 million subscribers ka milstone अचीव किया और youtube की तरफ से golden play button रिवार्ड्स के रूप में पाया  और इस समय carryminati निरंटर सफलता की सीडियां चढ़ रहे है और आज carry के channel पर 8.4+मिलियन सब्सक्राइबरऔर उनकी वीडियोस पर 784+million व्यूज हैं.  आज carry एक प्रोफेशनल gamer भी है |carry ने अपनी लाइफ का 4th channel CARRYISLIVE बनाया है जिस पर वो केवल गेमिंग स्ट्रीम करते हैं इस channel पर लगभग 3 मिलियन सब्सक्राइबर और 300 milion views हैं | एक अनुमान के मुताबिक आज carry लघभग 10लाख रूपये /monthly(source:Quora) कमाते है l और उसके पास खुद की 2 Range rovers bhi हैं और इस समय carry की age 19 year है|


  • Carryminati ने अपने channel पर 150+ वीडियोस प्राइवेट कर रखी  है |


और एक बात मैं आप लोगों को बताना चाहता हूँ जिसे मुझे समझ नि आया की कहाँ लिखूं इसलिए सबस नीचे लिख रहा हूँ की जब carry का 12th के इकोनॉमिक्स का एग्जाम था तो एग्जाम के एक दिन पहले इन्होने अपने पिताजी से कहा की ये मुझसे न हो पायेगा तो इनके पिता जी ने इनकी तरफ मुस्कुराते हुए कहा ठीक है जो तुम्हे ठीक लगे वही करो जिससे हम समझ सकते है की इनके पिताजी का इनकी सफलता में कितना बड़ा योगदान है क्यूंकि इन्होने अपने बेटे को अपना करियर खुद choose  करने दिया |



carry पर Harivanshray Bachchan ji की कविता कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती | ekdum सटीक बैठती है 

तो दोस्तों ये थी carryminati ki biography  . Comment सेक्शन में जरूर बताइयेगा की उनकी कौन सी चीज़ आपको inspire करती है .
ऐसे ही और भी पोस्ट पाने के लिए newsletter  में अपना मेल जरूर डाले .

Previous article
Next article
This Is The Oldest Page

Leave Comments

Post a Comment

Ads Atas Artikel

Ads Tengah Artikel 1

Ads Tengah Artikel 2

Ads Bawah Artikel